शिक्षा
वाह रे शिक्षा विभाग: जारी आदेशों में फिर गड़बड़ी
केरल जाने वाले शिक्षकों की अधिसूचना में निकली गलती

वाह रे शिक्षा विभाग, विभाग द्वारा दिये गये आदेशों में अक्सर जारी डेट में आख़िर क्यों ये गड़बड़ी हो जाती है।जिससे शिक्षा जगत में असमंजसता की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
विदेश जाने वाले शिक्षकों को लेकर जारी आदेशों में ये गड़बड़ी सामने आई है।नतीजा शिक्षा विभाग का एक बार फिर से ये गलती सामने आई है। 9 जनवरी के आदेशों में उसी 9 जनवरी तक ही केरल के लिए जाने वाले शिक्षको का ब्योरा विभाग ने माँग लिया।



