कम संख्या वाले स्कूल इस सत्र के वजाये अगले सत्र मे होंगे मरज़
कम संख्या वाले स्कूलों के इस सत्र के वजाये अगले सत्र मे मर्जर को लेकर शिक्षा मंत्री के निर्णय की हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने की सराहना

कम संख्या वाले स्कूलों के इस सत्र के वजाये अगले सत्र मे मर्जर को लेकर शिक्षा मंत्री के निर्णय की हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने की सराहना
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के देश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान महासचिव तिलक नायक वित सचिव सुनील शर्मा और कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के उस व्यान की सराहना की है जिसमें उन्होंने कहा है कि कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों को इस सत्र से नहीं बल्कि अगले सत्र से ही मर्ज किया जाएगा इस संबंध में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि हमने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जी से इस संबंध में मांग की थी कि सत्र के मध्य में स्कूलों को मर्ज करना और बच्चों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल शिफ्ट करना सही नहीं है इससे जहां बच्चों के ऊपर मानसिक दबाव बढ़ेगा वहीं शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस सब के मध्य नजर संघ ने मांग की थी कि कम संख्या वाले स्कूलों कों अगले सत्र से ही मर्ज किया जाए सत्र के मध्य मे इस तरह का निर्णय लेना छात्र व शिक्षक हित मे नहीं है
चौहान ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एक मझे हुए खिलाड़ी है और एक उच्च कोटि के शिक्षाविद भी है वह शिक्षा विभाग की हर बारिकियो को अच्छे से जानते और समझते हैं इसलिए उन्होंने जनहित में जो फैसला लिया है वह सराहनीय एवं काबिले तारीफ है संघ उसकी भूरी भूरी प्रशंसा करता है और भविष्य में भी उनसे शिक्षा के क्षेत्र में कड़े व बड़े फैसला लेने की उम्मीद करता है जिससे शिक्षा विभाग और शिक्षा गुणवता कों बहेतर बनाया जा सके



