ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषशिक्षा
EXCLUSIVE: वाह रे शिक्षा विभाग “सेवानिवृत्ति के बाद कर दिया तबादला”
शिक्षा महकमे से जारी आदेशों पर हैरान हुआ शिक्षा जगत

ट्रांसफर्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला हिमाचल शिक्षा विभाग एक बार फिर फिर से सुर्खियों में आ गया है ।इस बार कारण बना है एक प्रिंसिपल की ट्रांसफर का ।
पहले विभाग ने प्रिंसिपल्स की ट्रांसफर्स लिस्ट जारी की उसके बाद आज कुछ प्रिंसिपल्स के तबादला आदेश जारी कर दिए गए है जिसमे एक नाम ने हैरान कर दिया हैं।
मंडी से उक्त प्रिंसिपल के पहले महकमे ने सेवा निवृत्ति आदेश जारी किए उसके बाद आज उसी प्रिंसिपल का नाम तबादला सूची में डाल दिया अब हेरानी ये जताई जा रही है कि कितनी गंभीरता से विभाग में ये सूचियां तैयार की जाती है और किस आधार और किन अहम दस्तावेजों के साथ इन सूचियों को तैयार करके आला अफसरों के समकक्ष सौंपा जाता है ?




