हैरानी: HGTU से निष्काषित चंद स्वयंभू शिक्षक नेता भी चुनाव के नजदीक अपने को असली HGTU बताने में लगे
चुनाव आयोग ने इसे बड़ी गंभीरता से लिया है : वर्तमान में 11 जिलों के चुनाव सफलतापूर्वक आयोग द्वारा करवाए जा चुके है
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की आमसभा वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में दिनांक मार्च 6, 2023 को धर्मशाला जिला कांगड़ा में सम्पन हुई थी व इस बैठक में यूनियन के संविधान के प्रावधानों के अनुसार एक चुनाव आयोग का गठन किया गया था व सर्वसमत्ति से अरुण गुलेरिया प्रिंसिपल रा०व०मा०वि० कन्या भंगरोटू (मंडी) को मुख्य चुनाव आयुक्त सरोज मेहता प्रिंसिपल रा०व०मा०वि० प्री जिला काँगड़ा को चुनाव आयुक्त तथा डा. कुलदीप अत्री को चुनाव आयुक्त चुना गया था।
संगठन का पिछला कार्यकाल अक्टूबर 2023 की समाप्त होने जा रहा है । संगठन के मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण सिंह गुलेरिया व दो अन्य चुनाव अधिकारीयों सरोज मेहता कुलदीप अत्री ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि वर्तमान में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव (सत्र 2023-26) संगठन के संविधान के अनुसार उक्त गठित चुनाव आयोग द्वारा करवाए जा रहे हैं ।
हर जिला के लिए एक-एक जिला चनाव अधिकारी सहायक जिला चुनाव अधिकारी व जिला चुनाव पर्यवेक्षक की नियुक्ति आयोग पूर्व में कर दी गई है।
परन्तु दुःख होता है कि पूर्व में hgtu से निष्काषित चंद स्वयंभू शिक्षक नेता भी चुनाव के नजदीक अपने को असली HGTU बताने में लगे हैं ।
चुनाव आयोग व चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं व सोशल . मीडिया में अनाप सनाप लिख कर शिक्षकों को भ्रमित कर रहे हैं हालांकि माननीय न्यालय ने उन्हें इस संगठन की प्राथमिक सदस्यता के आयोग्य ठहराया है ।
शिमला जिला के एक निष्काषित स्वम्भू नेता सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षकों को बता रहे हैं की शिमला जिला का चुनाव 14-10-2023 को नहीं 25-10-2023 को होगा हम उनसे पूछना चाहते हैं की चुनाव की तिथियों को बदलने का अधिकार उनकी किस संगठन के संविधान ने दिया है यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है इसी तरह से कुछ शिक्षक नेता कह रहे हैं की हम अलग से चुनाव की तिथियां निर्धारित कर रहे हैं।
इस सबके ऊपर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव आयोग का कहना है की यह सब बातें शिक्षकों को भ्रमित करने वाली है न तो इन बातों का कोई मतलब है और न ही उसमें कोई संवैधानिक तरीके से मान्यता है ।
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ द्वारा गठित संवैधनिक चुनाव आयोग की गरिमा को जो ठेस पहुंचाई गई है उस संदर्भ में आयोग जल्द ही माननीय अदालत में मामले को ले जाएगा ।
चूंकि चुनाव आयोग ने इसे बड़ी गंभीरता से लिया है : वर्तमान में 11 जिलों के चुनाव सफलतापूर्वक आयोग द्वारा करवाए जा चुके है ।
जिला शिमला का चुनाव दिनांक 14-10-2023 को ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संजौली में होगा!
संगठन का राज्य स्तरीय चुनाव दिनांक 15-10-2023 को हमीरपुर के टाउन हाल भवन में होगा 1 जो भी डेलिगेट्स आएंगे वे उसमें भाग लेंगे 1 कृपया कोई भी अध्यापक साथी भ्रमित न हो ।


