नेरी नगर स्कूल ने धूम धाम से मनाया शिक्षक दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरी नगर में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सरकार के आदेशानुसार एक शिक्षा संवाद का आयोजन एस एम सी प्रधान श्रीमती लीला देवी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें लगभग 35 अभिभावकों ने शिरकत की सबसे पहले प्रधानाचार्या श्री नरेश महाजन ने छठी से आठवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे विधार्थियों के उपलब्धि स्तर से अभिभावकों से
जानकारी साँझा की और फिर विध्यांजलि, निपुण भारत,एक भारत श्रेष्ठ भारत, फिट इंडिया मूमेंट और विधार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए अध्यापकों व अभिभावकों का योगदान से अवगत करवाया उसके बाद विधार्थियों को अच्छे नागरिक कैसे बनाया जाये के बारे भी जानकारी साँझा की अंत में अभिभावकों को पाठशाला में सभी बच्चों को आयु वर्ग के अनुरूप पाठशाला में
दाखिल करवाने की शपथ दिलवाई गई तदोउपरांत जलपान के आयोजन के बाद विधार्थियों द्वारा शिक्षाप्रद व हास्य प्रस्तुतियों से शिक्षक दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया। जिगर, आस्तिक,सुनीता, अमानत, मुस्कान,आँचल, नितिका,कुसुम,आस्था इशिका,तनुजा,स्नेहा, कुसुम,आकृति, रुचिका,परीक्षा,काजल,निकिता,
उषा,चूना ने अपनी सुंदर प्रस्तुतिओं से सभी का मन मोह लिया अंत में स्थानीय प्रस्तुति ठोड़ा में साहिल,यश,सनी,साहिल, विकास,कुशल,रजत,रवि, हनी ने बहुत उम्दा प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटि।एस एम सी प्रधान ने अंत में इस सुंदर प्रस्तुतिओं पर विधार्थियों व अध्यापकों की पीठ थपथपाई।




