शिक्षा

सरकार की घोषणा के बावजूद प्रदेश विश्व विद्यालय का पुस्तकालय क्यों बंद?

एनएसयूआई ने लगाया आरोप

प्रदेश विश्व विद्यालय मे लगातार पिछले दिनों से NSUI covid नियमो के साथ पुस्तकालय खोलने की मांग कर रही है, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने बताया की NSUI पुस्तकालय खोलने की मांग कर रही है विश्व विद्यालय प्रशासन पुस्तकालय तो सरकार की अधिसूचना के बाद भी नही खोल रहा लेकिन समारोह किसी विशेष संगठन के जारी है, छत्तर ठाकुर ने बताया यह दुर्भाग्यपूर्ण स्तिथि आज सामने आ रही है की मात्र पुस्तकालय खोलने की मांग को लेकर NSUI के तीन पदाधिकारियों को विश्व विद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया जिनके निलंबन वापिस करने की मांग भी प्रशासन से NSUI कर रही है , लेकिन अन्य किसी संगठन के समारोह के लिए प्रशासन इजाजत दे रहा है, कोरोना की महामारी मे भी प्रशासन का ऐसा दोहरा रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रदेश सरकार के 14 जनवरी को academic गतिविधियां 50% की संख्या के साथ खोलने की अधिसूचना निकाल दी है, लेकिन विश्व विद्यालय प्रशासन कोरोना की महामारी के दौरान भी प्रदेश सरकार की अधिसूचनाओ को नही मान रहा, इन सब घटनाक्रमों से साफ़ पता चलता है कि विश्व विश्वविद्यालय प्रशासन किसी के दबाव में काम कर रहा है । लगभग एक महीने बाद छात्रों की परीक्षाएँ शुरू होने जा रही हैं इस स्थिति में पुस्तकालय बंद करना व समारोह की इजाज़त देना छात्रों को शिक्षा से वंचित रखना है विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ -साथ प्रदेश सरकार ने भी आँखों पर पट्टी बांधकर भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही है ।कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि मंडल पहले ही मुख्यमंत्री  को स्थिति से अवगत करवा चुके हैं फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई!

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

आने वाले दो दिन मे विश्व विद्यालय प्रशासन, व जिला प्रशासन ने पुस्तकालय नही खोले तो NSUI प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close