छोग टाली बना जुड्डो जिला चैम्पियन

जिला सिरमौर के दूर दराज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली ने जुडडो में कई वर्षो से अपना दब दबाया बनाया हुआ है इस वर्ष भी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में आयोजित 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की जिला सत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में इस विद्यालय के छात्रों काव्य ठाकुर,आदित्य तथा दीक्षित लोथन ने सवर्ण पदक एवम् पंकज तथा लक्ष्य ने कांस्य पदक जीत कर जुड्डो की ट्रॉफी विद्यालय के नाम की इसके अतिरिक्त शोर्य ठाकुर ने रजत पदक अपने नाम किया ।

इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक नहान चुनाव क्षेत्र अजय सोलंकी ने खिलाड़ियों को स्मानित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सीमित संख्या के वावजूद भी निरंतर इस प्रकार की उपलब्धि प्राप्त कर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या ने प्रमाणित कर दिया कि यदि अपने कर्तव्य का निर्वाह निष्ठा से किया जाए तो विकट परिस्थितियों में भी मनमाफिक सफलता पाई जा सकती है। ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्षा परीक्षा चौहान, पंचायत समिति सदस्य कमलेश शर्मा,एस एम सी अध्यक्ष मनोज ठाकुर , राजगढ़ नगर पंचायत सदस्य सुमन चौहान तथा विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानन्द सागर, राजू राम शर्मा,सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक राम लाल ठाकुर, प्रोमिला कुमारी , प्राची पंवार, मुख्याध्यापिका मीरा वर्मा ,राजेंद्र चौहान, कौशल्या तथा सुभाष चंद आदि ने खेल प्रशिक्षक रामलाल सूर्या को तथा विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी गौरतलब है कि विद्यालय में सीमित संख्या के कारण बड़ी तथा सामूहिक खेलो हेतु टीम बना पाना संभव नहीं होने के कारण खेल प्रशिक्षक सूर्या व्यक्तिगत खेलो को प्राथमिकता देते आए है तथा प्रतिवर्ष इस विधालय विद्यार्थियों के खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के साथ साथ खेलो इंडिया तथा अन्य क्रीड़ा छात्रावास में भी प्रतिवर्ष इस विद्यालय के खिलाड़ियों को चयनित करवाते जा रहे है।



