नए बने खेल जॉन नोहरा धार में खेलों का शानदार आगाज

जिला सिरमौर के दूर दराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों की खेलों में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जिला विद्यालय क्रीड़ा संघ सिरमौर द्वारा नोहरा धार तहसील के विद्यालयों के 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के विद्यार्थियों हेतु इस सत्र से नए खेल खंड को बनाया तथा आज से राजकीय आदर्श वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय भवाई में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता में आयोजकों तथा प्रतिभागियों ने जोशपूर्ण आगाज से इस खंड की सार्थकता को साबित कर दिया। खेल प्रतियोगिता की प्रभारी मधु पुंडीर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भिभिन्न उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की 200 छात्राएं भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत प्रधानाचार्य चंद्र पाल चौहान ने किया।
आज के प्रारंभिक खेलों में वॉलीबाल में सेर तंदुला ने चौरास को तथा कबड्डी में भवाई ने पुनर धार को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उद्घाटन समारोह में आयोजक सचिव एवम् प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय लेखराम, उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल चौहान, प्रधान विद्यालय प्रबंधन समिति अनिल ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत जोगेंद्र सिंह बिट्टू , सह प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा हिमांशु चौहान, वरिष्ठ डी पी ई वीरेंद्र सिंह विभिन्न विद्यालयों से आए प्रवक्ताओं, महिला शिक्षिकाओं शारीरिक शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने भी भाग लिया। सह प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने मंच का कुशल संचालन किया। मुख्यातिथि चंद्र पाल चौहान ने छात्राओं को विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा को उजागर करने के साथ साथ शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला ।
खेल प्रभारी मधु पुंडीर ने बताया कि नोहराधार तहसील को विभिन्न पंचायतों के प्रधानों पंचायत समिति अध्यक्ष तेजेंद्र कमल, जिला परिषद सदस्य पृथ्वी राज चौहान आदि ने माननीय उपाध्यक्ष विधान सभा विनय कुमार के माध्यम से शिक्षा उप निदेशक से अलग खेल के प्रस्ताव को इसी सत्र से लागू करवाया।
चार दिवसीय इस खेल कूद प्रतियोगिता का समापन पांच सितंबर को होगा।


