मेडीकल कालेज व फील्ड के पैरामेडिकल स्टाफ को अलग अलग करने के फ़ैसले का स्वागत

हिमाचल प्रदेश Honarable Secretary Health ने सभी मेडीकल कालेज व फील्ड के पैरामेडिकल स्टाफ को अलग अलग करने का फैसला लिया है। हमारा संगठन इस फैसले का विरोध नहीं कर रहा है, अपीतु सरकार का यह फैसला सभी मेडीकल कालेजो में मजबूती प्रदान करेगा।
इस संदर्भ में हर पैरामेडिकल कर्मचारी से ऑप्शन फार्म भराए जा रहे है, परन्तु हर कर्मचारी इन ऑप्शन फार्मों को भरने में असमर्थ हो रहा है क्योंकि उसे यह पता नहीं चल रहा है की कोन सा ऑप्शन उसे कहां ले जायेगा और उसे भरने के बाद उसे क्या फायदा है और क्या नुकसान है।
अगर Cadre Separation करना अनिवार्य है तो कुछ शर्तों को मानकर किया जाए, जिसमें सभी कर्मचारियों का हित हो |
संगठन ने शर्तों को पत्र के रूप में DHS और DME सर को 30.08.2024 को जमा करा दिया है |
उसके बाद DHS और DME सर का कहना था कि आपकी शर्तें बिल्कुल जायज है, हम इन शर्तों के लिए Honarable Secretary Health से बात करेंगे और यह भी कोशिश करेंगे कि शर्तों को स्वीकार किया जाए और Cadre Separation के साथ साथ कर्मचारियों के हितों का भी अच्छे से ध्यान रखा जाए ।
इसी संदर्भ मे सभी पैरामेडिकल एसोसिएशन हेल्थ मिनिस्टर से सचिवालय में आज मुलाकात करेंगे।
तो सरकार से हमारा अनुरोध है कि ऑप्शन फार्म भराने से पहले एक नोटिफिकेशन जारी करी जाए जिसमें केडर सेप्रेसन के फायदे व नुकसान के बारे में बताया जाए, जिसे पढ़ने के बाद कर्माचारी आसानी के साथ ऑप्शन फॉर्म भर सके। तब तक सरकार से हमारा अनुरोध है की जब तक नोटीफिकेशन जारी नहीं होती है, तब तक किसी भी कर्माचारी के उपर ऑप्शन फार्म भरने का दबाव ना बनाया जाए ।



