विशेष
असर विशेष: रविन्द्रनाथ टैगोर के जन्मस्थान में बनी काली माँ की बनी मूरत शिमला में

रवीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मस्थान में बनी काली माँ की
बनी मूरत आप शिमला के काली बाड़ी नाम के स्थान पर देख सकते है।
काली बाड़ी के बाहर दुकानदार चंदना भट्टाचार्य ने कहा कि मूर्त कोलकाता के शांतिपुर से लाई गई है । जहा रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म वहा हुआ है वहा पर ये कारीगर बनाते हैं। चन्दना का कहना है कि वह इसे वहा से लेकर आई है।ये सामान भी उधर ही मिलता है। चन्दना के पति का परिवार कई वर्षों से शिमला में रहता है और वह कई बार कोलकाता भी जाता है।
ये मूर्ति कोलकाता में ही मिलती हैं शिमला में नही। लेकिन इस बार शिमला लाई गई है।
उनका कहना है कि छोटी वाली मूर्ति 250 की है और जो मूर्ति जूट से बनाई गई हैं वो 1000 की है। लोगो को ये मूर्तियां बहुत पसंद आ रही है और खरीद भी रहे है।ये मूर्तियाँ हाथ से बनाई गई है और नवरात्रि में इसकी ख़ूब ख़रीदारी हो रही है



