बड़ी खबर : इस बार हिमाचल को ” हाथ का साथ”
हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा चुनावों की गुरुवार को हो रही मतगणना के अब तकके परिणामों में कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज करके सरकार बनाने के लिये जरूरी बहुमत का आकड़ा छू लिया है, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 26सीटों पर सिमट गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से तथा उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर जसवां से चुनाव जीत चुके हैं जबकि सरकार के आठ मंत्री हार चुके हैं। कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी, सुरेश भारद्वाज, राजेंद्र गर्ग, डॉ.राजीव सैजल, रामलाल मारकंडा, पार्टी के दिग्गज नेता और रणनीति कार डॉ . राजीव बिंदल चुनाव हार गये हैं।
कांग्रेस विधायक दल और विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री हरोली,ज्वालामुखी से संजय रत्न, गगरेट से चैतन्य शर्मा, विक्रमादित्य, सुधीर शर्मा इस, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, सुखविंदर सुक्खू आदि दिग्गज चुनाव जीत चूके है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पार्टी की जीत को लेकर पहले से आशान्वित थीं।



