
8 फरवरी से एसएमसी अध्यापक पेन डाउन स्ट्राइक पर इसके साथ जारी रहेगा क्रमिक अनशन।
आज 03/02/24 को एसएमसी अध्यपकों का 8वा दिन क्रमिक अनशन का है इतनी ठंड और बर्फीले रास्ते को पार कर दूर दूर से अध्यपकों द्वारा क्रमानुसार इस अनशन में भाग लिया जा रहा है ।
अभी तक सरकार की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। एसएमसी अध्यापक संघ ने अब 8 फरवरी से पेन डाउन स्ट्राइक का फैसला लिया है इस हेतु आज शिक्षा विभाग को ज्ञापन भी सौंपा गया है। बताते चलें कि पेन डाउन स्ट्राइक के साथ साथ क्रमिक अनशन भी जारी रहेगा। अगले महीने से बच्चों की वार्षिक परीक्षा होनी है जिससे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होगी क्योंकि सैंकड़ों स्कूलों में केवल एसएमसी अध्यापक ही कार्यरत है और सभी विषय उन्हीं के द्वारा ही पढ़ाए जाते हैं।



