गैर शिक्षक कर्मचरी महासंघ निदेशालय इकाई की बैठक हुई। जिसमें महासंघ की प्रशासन के साथ बैठक लगभग 6-7 वर्गों के बाद आयोजित की गई है। निदेशालय इकाई ने 24 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया था जिस पर विस्तार पूर्वक व सकारात्मक चर्चा हुई। प्रत्येक बिंदुओं पर अच्छे वातावरण में चर्चा हुई। सारे मुद्दे निदेशालय स्तरों के थे। जिस पर निदेशक ने आश्वासन दिया कि इन कार्यो को शीघ्र अति शीघ्र निपटाया जाएगा। बैठक के मुख्य बिंदुओं में निदेशालय की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना कार्यक्रम के भवनों का रख रखाव, कर्मचरियों के बैठक की व्यवस्था पानी की व्यवस्था को ठीक करना और कार्यरत कर्मचारियों को समय-समय पर ट्रेनिंग प्रदान करना मुख्य मुद्दों में शामिल थे।
इसके तुरंत बाद कर्मचारियों की बैठक आयोजित की जिसमें अध्यक्ष रविन्द्र मेहता व सभी पदाधिकारियों ने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा का मांगों को गम्भीरता से सुनने व उस पर तुरंत कार्यवाही अम्ल पर लाने के लिए धन्यवाद किया। उस बैठक में कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री रविन्द्र मेहता, वरिष्ठ अध्यक्ष विनोद शर्मा, महामन्त्री विनोद चौहान उपाध्यक्ष डॉ सतीश ठाकुर, सयुंक्त सचिव ज्ञान ठाकुर,संगठन सचिव अमर शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री पंकज चौहान व कार्यकारिणी के सदस्य श्री ओम प्रकाश,श्री देव चंद, प्रकाश भारद्वाज,नरेश कुमार, प्रदीप शर्मा, अंकुश देष्टा व नीतीश जस्सल ने भाग लिया।



