शिक्षा

हैरानी: परीक्षा परिणाम से असन्तुष्ट विद्यार्थियों से लिया जा रहा परीक्षा शुल्क

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने शिक्षा बोर्ड से मांग की हें कि अप्रेल 2021 में आयोजित बोर्ड परीक्षा परिणाम से असन्तुष्ट मुख्यत परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थियों से पुन आयोजित होने वाली परीक्षा का शुल्क न लिया जाये जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्डीर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम आर वर्मा महासचिव आई डी राही, राज्य सलाहकार सतीश शर्मा, जिला महिला विंग अध्यक्षा कुमारी सन्ध्या , भावना साथी, पूर्व अध्यक्ष रमेश नेगी, पूर्व महासचिव संजय शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सद्स्य सुरजीत सिंह, राम गोपाल शर्मा, आदि संघ नेताओं ने कहा कि यह विद्यार्थी पहले ही परीक्षा का शुल्क दे चुके हें अत पुन सम्पुर्ण परीक्षा का शुल्क इन विद्यार्थियों व उन्के अभिभावको पर दोहरी मार करेगा जहां बिना परीक्षा के घोषित परिणाम से असन्तुष्ट होने के कारण वह पहले ही मानसिक परेशानी को झेल रहे हें वहीं अब उसी परीक्षा का पुन परीक्षा शुल्क लेने से उन विद्यार्थियों के अभिभावको पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ेगा। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज जारी अधिसूचना में 550 से 850 रूपय तक का शुल्क निर्धारित किया हें जिसे 31 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से सम्बंधित विद्यालय के माध्यम से जमा करवाना है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close