विशेष

नशा छोडो खेल खेलो

शिमला क्रिकेट कार्निवल 2022 ओपनिंग सेरेमनी

 

बुधवार को शहीदी दिवस के दिन हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल यूथ क्लब और शिमला क्रिकेट कार्निवल की कमेटी ने शाहिद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को देश की आजादी के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शिमला क्रिकेट कार्निवल की कमेटी के साथ-साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने भी महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

क्रिकेट कार्निवल के आयोजक और हिमालय स्पोर्ट्स एंड कल्चरल यूथ क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र बांश्टू ने बताया कि शाहिद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। केवल 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राण त्याग किए थे। लेकिन आजकल युवा नशे की ओर अग्रसर होते हुए नजर आते हैं। और ऐसे ही युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल की ओर ध्यान देने के लिए और अपनी ऊर्जा को खेल को जैसी गतिविधियों में लगाने के लिए ही शिमला में क्रिकेट कार्निवल का आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे जोश के साथ बढ़ चढ़कर शिमला के युवा हिस्सा ले रहे हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close