असर विशेष: बहन प्रीति पांडे, इस केस को निपटा लो तो उसके बाद और राज्यों में जाना
असर पर बेबाक आवाज़
पोस्ट…

असर पर बेबाक आवाज़
बहन प्रीति पांडे, इस केस को निपटा लो तो उसके बाद और राज्यों में जाना और बहुत से इसी तरह के केस लंबित पड़े हैं और कुछ में तो मुजरिम पूरी तरह छूट गए। एक केस में गुड़िया को बलात्कार कर जान से मार कर जंगल में फेंक दिया गया और सीबीआई भी केस सॉल्व नहीं कर पाई, पुलिस ने गवाह कस्टडी में मार दिए और न्यायपालिका और सरकार में रसूखदार लोगों से पहुंच के चलते मुजरिम छूट गए और आज विदेशों में सेटल हैं। कुछ ने हमारे समाज की बेटियों की मजबूरी का फ़ायदा उठा कर उनसे धंधा करवाना चाहा और न मानने पर नहर में फैंक दिया । ये दिल्ली की सीमा से सटे शांतिपूर्ण पहाड़ी राज्यों की ही घटनाएं हैं छानबीन करोगी तो पूरी इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी। समझ सकता हुं आपको थोड़ा समय लगेगा क्योंकी इन केसों में लव जिहाद वाला एंगल नहीं केवल घटिया समाज की कुंठित मानसिकता वाला एंगल हैं जिसमें मुजरिमों को पैसे और पैंठ के ज़रिए बचाया गया और मिडिया द्वारा भी केस दबाया गया। और शायद नैतिक सामाजिक निर्माण और सशक्त कानून व्यस्था के लिए संघर्ष आपको उतना आकर्षित न करता हो जितना के लव जिहाद ।
बेबाक लेखक



