असर विशेष : आप शिमला में देख पाएंगे बहुमूल्य डाक टिकटों का खज़ाना

भारतीय डाक विभाग शिमला मंडल दिनांक 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2021 तक जिला स्तरीय आभासी डाक प्रदर्शनी (Virtual Philatelic Exhibition) का आयोजन कर रहा है | | इस प्रदर्शनी में डाक-टिकट संग्रहकर्ता (Philatelists) अपने टिकटों के संग्रह को प्रदर्शित करेंगे , साथ ही, शिमला जिले के 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन प्रश्नमंच (Online Quiz) का भी आयोजन किया जायेगा | इस अनूठी जिला स्तरीय आभासी डाक प्रदर्शनी (Virtual Philatelic Exhibition) के लिए विभाग द्वारा विशेष रूप से वेबसाइट –www. himpex.org तैयार की गई है |
इस वेबसाइट पर फिलैटलिस्ट दिनांक 06.10.2021 से 08.10.2021 तक अपना पंजीकरण (Registration) कर सकते है | निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन प्रश्नमंच (Online Quiz) के लिए शिमला जिले के 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्रायें दिनांक 08.10.2021 से 11.10.2021 तक अपना पंजीकरण (Registration) कर सकते है |
निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन प्रश्नमंच (Online Quiz) में प्रथम तीन-तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा | प्रथम पुरस्कार नकद दो हज़ार रूपये, द्वितीय पुरस्कार नकद एक हज़ार पांच सौ रूपये और तृतीय पुरस्कार नकद एक हज़ार रूपये है |


