ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष
EXCLUSIVE: बस में जुआ खेल रहे एचआरटीसी कर्मियों का वीडियो वायरल, मचा बवाल
एचआरटीसी ईडी ने कहा करेंगें जांच

बस में एचआरटीसी कर्मियों द्वारा जुआ खेलने की वीडियो ने बवाल मचा दिया है। इसे लेकर एचआरटीसी ईडी घनश्याम चंद ने भी इस वीडियो वायरल पर जांच के लिए कहा हैै।
फिलहाल ये विडियो कितनी सच्ची है । जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। लेकिन इस विडियो ने एचआरटीसी कर्मियों में गर्माहट जरूर पैदा कर दी है। सामने आ रहाा है की ये एक इलेक्ट्री्क
बस है। जिसमें जुआ खेला जा रहा है। गौर हो की हिमाचल की पहली महिला ड्राइवर सीमा भी ये मामला उठा चुकी है । उनका कहना है की इस तरह नियम के विरुद्ध यदि कोई बस में जुआ खेलता है ये सही नही है। एचआरटीसी में तमाम कर्मी बहुत मेहनती है लेकिन ऐसे दाग यदि एचआरटीसी पर लगे, ये एचआरटीसी विकास के लिए एक बेहतर संकेत नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए।



