शिक्षा
असर विशेष : कल से स्कूली बच्चों को कौन पढ़ाएगा कंप्यूटर शिक्षा?
अभी तक नहीं किया जॉब रिन्यूअल

हिमाचल में कंप्यूटर शिक्षा पर आफत खड़ी हो गई है । जानकारी के मुताबिक 31 मार्च तक कंप्यूटर शिक्षकों के रिन्यूअल की समय अवधि थी लेकिन अभी तक कंप्यूटर शिक्षकों का जॉब रिनिवल नहीं किया गया है। जिससे अब कंप्यूटर शिक्षक असमंजस में है कि अब किस तरीके से स्कूली बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी।
गौर हो कि अभी भी कोरोना के कारण स्कूल बंद किए गए हैं ।जिसमें अभी भी ऑनलाइन शिक्षा चल रही है वहीं यदि स्कूल खुलते हैं तो प्रैक्टिकल का दौर भी चलने वाला है। लिहाजा अब कंप्यूटर शिक्षक भी असमंजस में है कि कि यदि जॉब रिनिवल नहीं होता है तो वह किस तरीके से स्कूली बच्चों को आगे पढ़ाई करवा सकते हैं।

