विशेषशिक्षा

असर विशेष: ये कैसी बोर्ड मेरिट लिस्ट?

संशोधित की जाए बोर्ड मेरिट सूची :- प्रवक्ता संघ सिरमौर

 

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा +2 कक्षा के मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बहुत से विद्यार्थियों ने पहली मेरिट सूची से अधिक अंक प्राप्त किए है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

ऐसा ही एक उदाहरण जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाटगढ़ का है जहां की छात्रा वंदना देवी ने 500 में से 485 अंक अर्थात 97 प्रतिशत अंक हासिल कर कला संकाय की पहली मेरिट सूची में चौथे स्थान पर दर्ज तनु, चिंतन तथा भावना से अधिक अंक हासिल किए है। हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, जिला महासचिव डॉक्टर आई डी राही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा संजय शर्मा , रमेश नेगी, सतीश शर्मा आदि ने शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से शीघ्र ही मूल्यांकन के बाद वाली बोर्ड की अंतिम संशोधित मेरिट सूची जारी करने का निवेदन किया है तथा भाट गढ़ विद्यालय की छात्रा वंदना देवी , उनके शिक्षको तथा अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिय हार्दिक बधाई दी है। साथ ही बोर्ड से इस सूची को प्रमुखता से सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का निवेदन किया हर ताकि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की हौसला अफजाई हो। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाट गढ़ के प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह तथा प्रवक्ता हरीश शर्मा ने भी बोर्ड सूची को संशोधित करने का निवेदन किया है। प्रवक्ता हरीश शर्मा ने बताया कि वंदना बहुत गरीब परिवार से संबंध रखती है वंदना के पिता धनवीर ठाकुर मजदूरी करते है तथा बंदना की शिक्षा में विद्यालय के शिक्षको का अहम योगदान है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close