ब्रेकिंग-न्यूज़

जलशक्ति विभाग एनजीओ जिला शिमला की नई कार्यकारिणी गठित

मुंशी राम शर्मा बने अध्यक्ष

No Slide Found In Slider.

ठियोग (शिमला):
हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ की 18 नवंबर 2025 की अधिसूचना के अनुपालन में 28 दिसंबर 2025 को जिला शिमला जलशक्ति विभाग एनजीओ की कार्यकारिणी के चुनाव लोकनिर्माण विभाग सर्किट हाउस ठियोग में शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए।

No Slide Found In Slider.

चुनाव की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष एल. डी. चौहान ने की, जबकि भूतपूर्व अध्यक्ष आईपीएच एनजीओ आचार्य मस्तराम बरागटा और पूर्व जिला शिमला प्रधान राम सिंह वर्मा ने चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारी की अहम भूमिका निभाई। इस चुनाव प्रक्रिया में जिला शिमला के सभी मंडलों से विभिन्न श्रेणियों के लगभग 120 कर्मचारियों ने भाग लिया।

चुनाव में रोहड़ू से वरिष्ठ कर्मचारी नेता मुंशी राम शर्मा को जिला शिमला जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ का अध्यक्षचुना गया। वहीं भूपिंदर शर्मा (मतियाना) को महासचिव, राजू वर्मा (कसुम्पटी) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रेम लाल शर्मा (मतियाना) को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

No Slide Found In Slider.

इसके अतिरिक्त दिव्या मेहता (कोटगढ़), सुरेंद्र मेहता (चौपाल) और राजेंद्र काल्टा (कुमारसैन) को उपाध्यक्ष, बहादुर सिंह (रोहड़ू) को मुख्य सलाहकार, नीरज कालियाश्याम सिंह को संगठन सचिव, नरेश शर्मा को संयुक्त सचिव, नरेंद्र वर्मा (कसुम्पटी) को कानूनी सलाहकार, धर्मपाल ठाकुर (कोटखाई) को सलाहकार तथा विवेक शर्मा (ठियोग-मतियाना) को प्रेस सचिव चुना गया।

कार्यकारिणी के गठन के उपरांत अध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और कर्मचारी हितों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष एल. डी. चौहान ने कहा कि महासंघ के सभी जिलों की कार्यकारिणी का संवैधानिक तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, इसी कारण चरणबद्ध तरीके से चुनाव करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष सभी जिलों के चुनाव पूरे होने के बाद राज्य कार्यकारिणी का भी संवैधानिक चुनाव कराया जाएगा।

चौहान ने कहा कि महासंघ को हर सरकार में मान्यता मिलने का मुख्य कारण इसकी राजनीति से दूरी, संवैधानिक प्रक्रिया और समयबद्ध चुनावहैं। इन्हीं विशेषताओं के कारण लाखों कर्मचारियों के दिलों में इस संगठन के प्रति गहरा सम्मान है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close