नग्गर के रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट में चार कलाकारों की अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी
रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट में 64 चित्रों की कला प्रदर्शनी ने मोहा दर्शकों का मन

नग्गर के रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट में चार कलाकारों की अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी

अंतर्राष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट, नग्गर (जिला कुल्लू) में शुक्रवार को आर्टिस्टिक्स आर्ट स्टूडियो की ओर से मनप्रीत कौर की क्यूरेशन में चार कलाकारों की कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। वरिष्ठ एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार छविंद्र सिंह ठाकुर ने रिबन काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारतीय क्यूरेटर सुरेश कुमार नड्डा और रूसी क्यूरेटर लारिसा सुरगिना मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि छविंद्र सिंह ठाकुर ने कलाकारों व मेहमानों का स्वागत करते हुए उनकी कार्यक्षमता की सराहना की। प्रदर्शनी में पंजाब की कलाकार मनप्रीत कौर, नवीन कुमार, मनप्रीत संधु तथा दिल्ली की रूपाली शर्मा के चित्र प्रमुखता से प्रदर्शित हैं। इन्होंने हिमाचल, पंजाब, कश्मीर व हिमालय के प्राकृतिक नजारों को मनमोहक ढंग से उकेरा है।

लुधियाना की मनप्रीत कौर ने ऑयल व जलरंग में स्वर्ण मंदिर, लैंडस्केप व पोर्ट्रेट जैसे विषयों पर प्रकृति व अध्यात्म प्रधान चित्र बनाए हैं। मनप्रीत संधु ने एक्रिलिक रंगों में प्रकृति, पक्षी, स्त्री व कीटों पर चित्र प्रस्तुत किए। होशियारपुर के नवीन कुमार ने ऑयल, एक्रिलिक व जलरंग में प्रकृति, पहाड़ व हिमालय के सौंदर्य को चित्रित किया। दिल्ली की रूपाली शर्मा ने एक्रिलिक व क्ले से प्राचीन भारतीय फोक आर्ट, लिपन आर्ट व टेक्सचर कला को उभारा। कुल मिलाकर गोल्डन टेम्पल, प्रकृति, पक्षी, पहाड़, नदियां व महात्मा बुद्ध जैसे विषयों पर आधारित लगभग 64 चित्र व असंख्य लघु चित्र प्रदर्शित हैं। प्रत्येक कलाकार ने अपने नजरिए से समाज को अनूठा संदेश दिया है। ये सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली कलाकार कला विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
भारतीय क्यूरेटर सुरेश कुमार नड्डा व रूसी क्यूरेटर लारिसा सुरगिना ने कलाकारों व देश-विदेश के कला प्रेमियों को उपस्थिति हेतु धन्यवाद दिया। इस दौरान रूसी क्यूरेटर सहायक दमित्री सुरगिन, दीपक सूद, शुभम चौहान, जीतेंद्र सिंह, धनी राम, कमलेश सिंह, नरेंद्र बाली, सुनील राणा, मेघ सिंह, सभी चित्रकार व कुल्लू घाटी के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी दर्शकों व पर्यटकों के लिए 28 दिसंबर तक खुली रहेगी।


