असर विशेष: करसोग का बगशाड़ स्कूल – जहां सपनों को पंख मिलते हैं”
गांव से उठी शिक्षा की नई लौ: बगशाड़ स्कूल बना मिसाल

मंडी जिला के करसोग क्षेत्र का राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ ग्रामीण आँचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया केंद्र बनकर उभरा है।
यहाँ कला और विज्ञान के साथ-साथ पर्यटन व कृषि जैसी व्यावसायिक शिक्षा भी दी जा रही है। विद्यालय की मेहनती शिक्षकों की टीम हर साल बेहतरीन बोर्ड परिणाम दे रही है और छात्र नीट व जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो रहे हैं।
स्मार्ट क्लासरूम, आईटी/आईसीटी लैब, रोबोटिक-ड्रोन टेक्नॉलॉजी लैब और समृद्ध पुस्तकालय जैसी सुविधाएँ बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ रही हैं।
पढ़ाई के साथ-साथ एनएसएस, इको क्लब, नशा प्रतिरोधी अभियान, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास की मिसाल पेश कर रही हैं। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने विद्यालय को तम्बाकू व नशा मुक्त संस्थान भी घोषित किया है।
प्रधानाचार्य आत्मा रंजन के शब्दों में – “हमारा लक्ष्य बच्चों को सिर्फ ज्ञान ही नहीं, जीवन कौशल से भी समृद्ध करना है।”



