विविधशिक्षा

शिमला के सेंट थॉमस स्कूल में विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन

आदित शर्मा स्कूल हैड बॉय और अतिका कासमी बनी हैड गर्ल

शिमला के सेंट थॉमस स्कूल में आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने की। विद्यालय की प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि के सामने परिषद के सदस्यों ने शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया।
आपको बता दें कि इस साल सेंट थॉमस स्कूल अपने 100 वर्ष पुरे कर रहा है। स्कूल कॉउन्सिल के सदस्यों की सूचि

आदित शर्मा को स्कूल का हैड बॉय और अतिका कासमी को हैड गर्ल चुना गया।

इसके अलावा अन्य स्कूल कॉउन्सिल में सदस्यों की सूचि:-

जूनियर हैड बॉय: विविक्ष शर्मा
जूनियर हैड गर्ल: वामिका सिंह
वाईस हैड गर्ल:अंकिता चौहान
वाईस हैड बॉय: ध्रुव ठाकुर
एनसीसी हेड: स्वास्तिका प्रीमटा
स्पोर्ट्स कप्तान छात्रा:वंशिका खिरटा
स्पोर्ट्स कप्तान छात्र: जेम्स विशोधया

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

शगुन सूद को सांस्कृतिक प्रमुख व मुस्कान सिंह को पर्यावरण प्रमुख चुना गया।
इसके साथ ही अमीषा पटयाल को चिनार सदन का कप्तान, प्रिया राशटा को उप-कप्तान और जूनियर सदन कप्तान शौर्य चनालिया को चुना गया।

वहीँ श्रुति शर्मा को कस्तूरी सदन कप्तान, शगुन राजोरा उप-कप्तान और जूनियर सदन कप्तान सक्षम ठाकुर को चुना गया।

आरुषि चौहान को को शिपकिला सदन का कप्तान,गौरी भारद्धाज उप-कप्तान व जूनियर सदन कप्तान कशिश भारद्धाज को चुना गया।

तोशकी सदन की कप्तान न्यासा, उप-कप्तान कृतिका और जूनियर सदन कप्तान रूही कुमारी को चुना गया।

सेंट थॉमस स्कूल के विद्यार्थी परिषद के गठन पर प्रधानाचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने परिषद के सदस्यों को विद्यालय के नियमों के अनुसार कार्य करने एवं अनुशासित होकर विद्यालय में भूमिका निभाने को प्रेरित किया।
वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने अपने सन्देश में नेतृत्व एवं अनुशासन के बारे में बच्चो को सम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को सकारात्मक रहने और नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close