स्वास्थ्य

मौसमी बीमारियों से बचाव को मशोबरा ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग सक्रिय – जनता से सावधानी बरतने की अपील

शिमला।
बरसात और बदलते मौसम के बीच मौसमी बीमारियों के खतरे को देखते हुए मशोबरा ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बचाव के सरल उपाय अपनाने की अपील की है।

आज मशोबरा ब्लॉक में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) और पर्यवेक्षकों की सेक्टर स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में नए प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (KPI) प्रारूप के उपयोग और चल रही स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा की गई।

बैठक में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम (IEC गतिविधियाँ) आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख बिंदु रहे:

  • टीबी उन्मूलन अभियान: निक्शय पोर्टल पर निवारक बलगम संग्रहण पर जोर और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की अपील।

  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य: नवजात शिशुओं की गृह आधारित देखभाल (HBNC) को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर बल।

  • बधिरता जागरूकता सप्ताह: HBNC विज़िट के दौरान नवजातों में सुनने की जांच और आरबीएसके पैकेज के अंतर्गत मुफ्त उपचार/उपकरण की सुविधा।

    WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM
  • गैर-संचारी रोग (NCD): नेत्र स्वास्थ्य और सह-रुग्णताओं पर जागरूकता।

  • दृष्टि पखवाड़ा: नेत्र रोगों, बच्चों में अत्यधिक स्क्रीन टाइम और अपवर्तक दोषों से बचाव के उपाय।

  • अंगदान और नेत्रदान को बढ़ावा।

इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत बताया कि निजी क्लीनिकों में पंजीकृत मरीजों को अब निःशुल्क चेस्ट एक्स-रे सुविधा उपलब्ध है।

जनता को दिए गए सुझावों में विशेष रूप से जोर दिया गया:

  • जल जनित रोगों (दस्त, हैजा, पीलिया, टाइफाइड) से बचाव के लिए उबला/फ़िल्टर किया पानी पीने, हाथ धोने और खुले भोजन से परहेज़ करने पर।

  • स्क्रब टायफस से बचाव के लिए खेतों/जंगलों में पूरे बाजू के कपड़े, जूते पहनने और लंबे समय तक बुखार रहने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेने पर।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि – “सरल बचाव उपाय अपनाकर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है तथा परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।”

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close