अलर्ट : पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिमला में अलर्ट

उपायुक्त ने आज पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभिन्न विभागों की अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ताकि जिला में कोरोना पर लगी रोक को बरकरार रखा जा सके।

उपायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए और कहा कि बसों में ओवर लोडिंग, सैनेटाइजेशन व मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि होटल, रेस्टोरेंट आदि में कोविड विशेष मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करवाना सुनिश्चित करें तथा होटल आदि में जागरूकता सामग्री वितरित करना व होटल एसोसिएशन से कोविड-19 के प्रति बातचीत कर जागरूक करें ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाया जा सके।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को आदेश जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के चल रहे पर्यटक व स्थानीय निवासी, विशेष मानक संचालन प्रक्रिया की अवहेलना कर रहे लोगों के चालान किए जाए।
उपायुक्त ने स्कूल, काॅलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को पुनः विशेष मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए ताकि इन संस्थानों को कोविड संक्रमण के फैलाव से बचाया जा सके और जिला में स्कूल, काॅलेज, होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी चालक आदि की रेंडम सैपलिंग भी की जाएगी।



