स्वास्थ्य

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर महिलाएं अपने बैग में फेशियल वाइप्स रखना नहीं भूलती

 

चेहरे को साफ करने के लिए फेशियल वाइप्स का प्रयोग बड़ा आसान, सुविधाजनक और अच्छा माना जाता है। फेशियल वाइप्स के द्वारा हाथों.हाथ बिना पानी के चेहरे की त्वचा साफ भी हो जाती है और चेहरे की नर्व्स में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है।

फेशियल वाइप्स का उपयोग चेहरे पर थकान दूर करने के इलाबा आंखों के आसपास फैले लाइनर और काजल को ठीक करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है ।

फेशियल वाइप्स त्वचा को धूल ,मिटटी और प्रदूषण से बचाने के अत्यन्त जरूरी माना जाता है बहीं दूसरी ओर फेशियल वाइप्स स्किन को साफ करते रहने के लिए भी काफी उपयोगी माना जाता है ।

गीले फेस वाइप्स को आप अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग कर सकती हैं । इस गीले फेस वाइप्स का उपयोग आप यात्रा के दौरान, जिम के बाद, या जब आपके पास पानी और फेस वॉश उपलब्ध नहीं हो , इन सभी परिस्थितियों में कर सकती हैं । एक वाइप निकाल कर चेहरे को पोंछने से आपकी त्वचा तुरंत साफ और ताज़ा महसूस महसूस करती है ।

लेकिन इसमें एक कैच यह भी है की बाजार मेंउपलब्ध ज्यादातर फेशियल वाइप्‍स एलकोहॉलिक होती हैं जिनके नियमित उपयोग से आपकी त्वचा शुष्क और बेजान हो सकती है और कील मुहांसों की समस्या भी उभर सकती है । बाजार में उपलब्ध वाइप्स का उपयोग करने के बाद आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना न भूलें। यह स्किन की हाइड्रेशन को बनाए रखने में मदद करता है और त्वचा को कोमल और स्वस्थ रखता है।

अगर आप बाजार से फेस वाइप्स खरीद रहीं हैं तो खुशबूदार वाइप्स से परहेज करें तो बेहतर होगा क्योंकि इनके नियमित उपयोग से त्वचा में जलन दर्द आदि हो सकती है । हमेशा कम फ्रैगरेंस या फ्रैगरेंस फ्री वाइप्स का चुनाव करें। ये स्किन फ्रेंडली होते है और आपकी त्वचा को सही तरीके से क्लीन करके ताजगी प्रदान करते हैं ।

यह ज्यादा बेहतर होगा की आप घर पर ही फेशियल वाइप्स बना कर स्टोर कर इनका नियमित उपयोग करें । इससे यह जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी और स्किन का कोई इशू भी नहीं होगा ।

घर में एलोवेरा फेशियल वाइप्‍स बना कर उपयोग करने से त्‍वचा में ड्राईनेस नहीं आएगी और त्‍वचा मुलायम भी बनी रहेगी।

अगर आपकी त्‍वचा में एक्‍सट्रा ऑयल आता है, तो इन वाइप्‍स के इस्‍तेमाल से वह भी कम हेा जाएगा और आपको इससे त्‍वचा में ग्‍लो लाने में भी बहुत अधिक लाभ होगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

एलोवेरा फेशियल वाइप्‍स बनाने के लिए कांच के एक बाउल में 2 चम्‍मच एलोवेरा जेल लें । इसमें 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल और विटामिन.ई कैप्‍सूल तोड़ करके डालें। अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और फिर इसमें ड्राई वाइप्‍स डिप कर लें।

आप इससे चेहरे को वाइप करें। आप दिन में दो से तीन बार वाइप्‍स से चेहरे को साफ कर सकती हें।

एलोवेरा जेल त्‍वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर और टोनर दोनों का काम करता है। । गुलाब जल त्‍वचा को डीप क्‍लीन और टोन करता है। आप इन वाइप्‍स का इस्‍तेमाल मेकअप को हटाने के लिए भी कर सकती हैं।

घरेलु फेस वाइप्स तैयार करने में गुलाब जल काफी सहायक सिद्ध होता है ।इसके लिए कांच की एक कटोरी में गुलाब जल और उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें । इस

मिश्रण में मॉइश्चराइजिंग क्रीम और टी ट्री ऑयल मिलाएं और सफेद रंग का घोल का तैयार कर लें। इसके बाद एक जार लें और उसमें कॉटन पैड्स रखें। आखिर में मिश्रण को पैड्स में अच्छी मिला लें। आपके फेस वाइप्स बनकर तैयार हो जाएंगे।

फेशियल वाइप्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गर्म पानी, नारियल का तेल, एसेंशियल ऑयल और कैस्टाइल सोप को डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

इसके बाद फेशियल कॉटन पैड्स को डिब्बे में डाल लें ।

अब बाउल में बनाकर रखा गया घोल उड़ेल दें, ताकि कॉटन इस घोल में भीग जाए।

अब डिब्बे के ढक्कन को बंद कर दें। 45 मिनट बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन वाइप्स को आप अपने बैग रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं।

फेस वाइप्स का चयन करते समय त्वचा की टाइप का भी ध्यान रखें । यदि आपकी स्किन तैलीय है, तो आपको ऐसे वाइप्स का चुनाव करना चाहिए जो ओइल फ्री हों और स्किन को साफ और फ्रेश बनाएं। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आपको केमिकल.फ्री और हलके वाइप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

फेस वाइप्स केवल यात्रा के दौरान या छुटियों में घूमने के दौरान करें तो बेहतर होगा । जब आप घर या दफ्तर में हों तो फेसवॉश और पानी से चेहरा धोना सबसे अच्छा तरीका है।

बार- बार वाइप्स का इस्तेमाल करने से त्वचा की प्राकृतिक नमी और संतुलन बिगड़ सकता है।

कुछ लोग फेस वाइप्स से चेहरा साफ करने के बाद उसे फेंक देते हैंए लेकिनआप इन फेस वाइप्स को फेंकने के बजाए इन्हें हाथ, पैर और गर्दन जैसे शरीर के अन्य हिस्सों को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।लेखिका अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेष्ज्ञ है और हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय है फेस वाइप्स।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close