शिक्षा

निरीक्षण: राजकीय कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण

पीजी कक्षाएं शुरू होने पर कुलपति द्वारा नामित निरीक्षण समिति के सदस्यों ने किया राजकीय कन्या महाविद्यालय का दौरा।

 

आज दिनांक 12 अगस्त, 2024 को राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यादेश 38.7 और 38.15 के प्रावधानों के अनुसार विश्वविद्यालय के फर्स्ट ऑर्डिनेंस (संशोधित) शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में छः विषयों- भूगोल, वाणिज्य, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं इतिहास इत्यादि में पीजी पाठ्यक्रम को चलाने के लिए अंतरिम संबंद्धता प्रदान करने के लिए गठित निरीक्षण समिति ने राजकीय कन्या महाविद्यालय का दौरा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 अनुरीता सक्सेना तथा शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की उपस्थिति में किया। कुलपति द्वारा मनोनीत विषय विशेषज्ञों में डी0डी0 शर्मा भूगोल विभाग, एचपीयू शिमला, (पूर्व कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी) के नेतृत्व में विषय विशेषज्ञ- एम0 काॅम- प्रो0 आरती पंडित धवन, (वाणिज्य विभाग, एचपीयू संध्याकालीन एवं अध्ययन विभाग शिमला-1), विषय विशेषज्ञ- एम0ए0 अंग्रेजी- डॉ0 दीपाली धौल (अंग्रेजी विभाग, एचपीयू शिमला- 5), विषय विशेषज्ञ- एम0ए0- राजनीति विज्ञान प्रो0 हरीश कुमार ठाकुर (राजनीतिक विज्ञान विभाग, एचपीयू शिमला- 5) विषय विशेषज्ञ एम0ए0- अर्थशास्त्र -प्रो0 अर्पणा नेगी (अर्थशास्त्र विभाग, एचपीयू शिमला- 5), विषय विशेषज्ञ- एम0ए0-भूगोल- प्रो0 डी0डी0 शर्मा (भूगोल विभाग, एचपीयू शिमला- 5) विषय विशेषज्ञ एम0ए0 ‘इतिहास’ डाॅ0अंकुश भारद्वाज (इतिहास विभाग, एचपीयू शिमला- 5 ) तथा डॉ0 भारती भागड़ा प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला इत्यादि को निरीक्षण समिति के सदस्यों के रूप में नामांकित किया गया था। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण समिति ने विश्वविद्यालय के अधिनियम/ प्रतिमानों/ विनियम और अध्यादेशों के प्रावधान के अनुसार महाविद्यालय का निरीक्षण किया। समिति ने महाविद्यालय की अपेक्षित जानकारी /रिकॉर्ड का अवलोकन व निरीक्षण इस महाविद्यालय की प्राचार्या , विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की उपस्थिति में किया । महाविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए लगभग सभी शर्तें पूरी कर ली है। राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए भूगोल में 18 छात्राओं ने, अंग्रेजी में 15 छात्राओं ने, इतिहास में 17 छात्राओं ने, राजनीतिक विज्ञान में 19 छात्राओं ने तथा एम0 कॉम में 22 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। निरीक्षण समिति इस विषय में अपनी स्पष्ट अनुशंसा/ रिपोर्ट विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करेगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 अनुरीता सक्सेना ने निरीक्षण समिति का अभिवादन करते हुए कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की इस नई शैक्षणिक यात्रा में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर एवं मानक को कायम रखने में पूरा सहयोग देगा। महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू करने के लिए उन्होंने सरकार का भी आभार व्यक्त किया। निरीक्षण समिति का एम0ए0 तथा एम0 काॅम की छात्राओं के साथ इंटरेक्शन सत्र में डॉ0 डी0डी0 शर्मा कुलपति द्वारा मनोनीत निरीक्षण समिति के मुख्य विशेषज्ञ ने स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू होने के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय व छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और छात्राओं को जीवन में सकारात्मकता एवं आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाते हुए दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी किया।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close