सुबह से सचिवालय के बाहर सीएम का इंतजार करने के बाद आखिरकार कोवीड वारियर्स को सीएम का आश्वासन मिल ही गया। कर्मचारियों का कहना है कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि उनके कार्यकाल को जरूर बढ़ाया जाएगा, फिलहाल अभी 30 जून को समाप्त हो रहा उनका अनुबंध काल अभी लगभग 3 माह के लिए बढ़ेगा और कर्मचारियों के हित में भविष्य में जरूर निर्णय लिया जाएगा।
गौर हो कि कोविड वॉरियर्स फिर से संकट में घिर गया है। इनका एक्सटेंशन 30जून को खत्म हो रहा था और उनकी सेलरी भी टाइम से नही मिल रही है। इस बाबत उन्होंने आज सचिवालय के बाहर हल्ला बोला। इससे पहले कॉविड वॉरियर्स शिमला उपायुक्त से मिले थे और उन्हें आग्रह किया कि ये 3 वालीने वाली एक्सटेंशन को खत्म किया जाय, जब तक पॉलिसी नही बनती तब तक किसे को बाहर न निकलें।गौर हो कि जब हिमाचल में जब कोवीड का संकट छाया था तो COVID वॉरियर्स ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया था।


