पर्यावरणशिक्षा

स्वच्छ भारत की पहल — चित्रकला एवं फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ

स्वच्छ भारत की पहल — चित्रकला एवं फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत चित्रकला एवं फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस पाँच दिवसीय कार्यशाला के नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह हैं। कार्यक्रम में लगभग 50 कलाकारों ने भाग लिया, और आने वाले 4 दिनों मे टीबतन स्कूल छोटा शिमला और यूरो किड्स स्कूल पणथघाती और सेंट अदवर्ड स्कूल शिमला के विद्यार्थी जिनमें विश्वविद्यालय के छात्र, शामिल रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीन ऑफ स्टडीज़ प्रो. बी.के. शिवराम पधारे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में प्रो. प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस अवसर पर विजुअल आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. जीत राम, इंग्लिश विभाग की चेयरपर्सन डॉ. दीपाली धौल, हिन्दी विभाग की डॉ. भावना शर्मा, इतिहास विभाग के डॉ. विनय शर्मा, कानून विभाग की डॉ. संयोगिता, डॉ. अंजना ठाकुर (असिस्टेंट डायरेक्टर, ट्राइवैलेंट), डॉ. लेखराज शर्मा, डॉ. नन्दलाल, डॉ. संजीव शर्मा तथा लोक प्रशासन विभाग से डॉ. रज़िया भी उपस्थित रहीं।

 

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह ने कहा कि यह पाँच दिवसीय कार्यशाला समाज में कला के माध्यम से स्वच्छता और सामाजिक परिवर्तन का संदेश देने का एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने बताया कि कलाकार अपने रंगों और रचनात्मक विचारों से स्वच्छ भारत का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँगे।

 

कार्यशाला का समापन 15 नवम्बर को होगा, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन न केवल स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कला समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रभावशाली माध्यम है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close