शिक्षा
पद्दोन्नत प्रधानाचार्य को शीघ्रातिशीघ्र स्टेशन देने का आग्रह
18-05-2022 को हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा की अध्यक्षता में प्रधान सचिव शिक्षा डा0 रजनीश से मिला | प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान सचिव शिक्षा से पद्दोन्नत प्रधानाचार्य को शीघ्रातिशीघ्र स्टेशन देने का आग्रह किया, जिस पर प्रधान सचिव शिक्षा ने 3 दिनों के भीतर इस सूची को निकालने का आश्वासन दिया| संघ द्वारा पद्दोन्नत प्रवक्ताओं को मुख्याध्यापक पद्दोन्नति की अधिसूचना भी शीघ्रातिशीघ्र जारी करने का आग्रह किया, इस पर भीप्रधान सचिव शिक्षा ने इसे जल्द जारी करने बारे को कहा| प्रतिनिधिमंडल में राम लाल लोटा, दीपक वर्मा एवं मनीष शर्मा शामिल रहे|




