लोरेटो तारा हॉल में रचा गया इतिहास, IBVM और CJ धर्मसंघ हुए एक

दो धाराएँ, एक मिशन: IBVM–CJ धर्मसंघों का ऐतिहासिक संगम
शिमला के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, तारा हॉल ने रविवार 21 दिसंबर 2025 को अपने इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए IBVM और CJ धर्मसंघों के एक होने का भव्य और भावपूर्ण उत्सव आयोजित किया। यह दिन न केवल विद्यालय बल्कि समूचे शिक्षा और धार्मिक समुदाय के लिए ऐतिहासिक बन गया।

21 दिसंबर 2025 की सुबह विद्यालय परिसर में एकता और सौहार्द का अनुपम संदेश लेकर उभरी। यह आयोजन पहले से स्वीकृत विषय पर आधारित था, जिसे समुदाय की वरिष्ठ नेता सिस्टर अपोलिना, सिस्टर इरेशिया, सिस्टर एमिनी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या रितु शर्मा के कुशल नेतृत्व में साकार रूप दिया गया। कक्षा छठी से बारहवीं तक की छात्राओं और शिक्षक वर्ग द्वारा की गई सुंदर सजावट ने क्रिसमस और धर्मसंघीय एकता की भावना को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नव-स्थापित माता मरियम की प्रतिमा के अनावरण एवं आशीर्वाद के साथ हुआ, जिसे परम पूज्य बिशप डॉ. सत्य पाथशम ने संपन्न कराया। इसके उपरांत गोंजाना सभागार में पवित्र मिस्सा अर्पित की गई। अपने प्रेरणादायी प्रवचन में बिशप महोदय ने इस विलय को सेवा, शिक्षा और सशक्तिकरण के मिशन को और अधिक सुदृढ़ करने वाला “ईश्वरीय संयोग” बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वागत नृत्य और विलय की यात्रा को दर्शाती भावपूर्ण वीडियो प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर विशेष स्वामी, पेरिश प्रीस्ट एवं सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में सेंट बीड्स कॉलेज, ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़, ऑकलैंड हाउस फॉर गर्ल्स स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी तथा सेंट थॉमस स्कूल के प्रधानाचार्यों सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह का केंद्र बिंदु वंदनीय मेरी वार्ड का वह स्वप्न रहा, जिसमें सेवा और आध्यात्मिकता के माध्यम से एकता की परिकल्पना की गई थी। यह विलय उसी स्वप्न की साकार अभिव्यक्ति है। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण भोज के साथ हुआ, जहाँ मेरी वार्ड परिवार की दो धाराएँ एक सशक्त नदी बनकर आस्था, आशा और प्रेम की दिशा में बहती हुई दिखाई दीं।
