
शनिवार को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा मिटिंग में आई जी एम सी व टांडा मैडिकल कालेज में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरें जाने के निर्णय का आई.जी.एम.सी द एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता महामंत्री हनिश ठाकुर सयुंक्त सचिव रंजीत सिंह वरिष्ठ उ0 प्रधान कल्पना रचेक उ0 प्रधान भिषम अनील जिसटू भूषण हरिन्द्र चौहान सन्नी चौहान दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ की प्रधान निधि शर्मा महामंत्री संतोष शर्मा हेमराज बलवीर राज्य लैबोरेट्री टेकनलजिसट एसोसिएशन व आई.जी.एम.सी के प्रधान राजन भिमटा महामंत्री चमन अरविन्द डोगरा अभिनन्दन नर्सिंग एसोसिएशन की प्रधान शितल महामंत्री ममता भारद्वाज मीरा चौहान पुष्पा वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कपुर जिसटू महामंत्री गिरीश राजेश भारद्वाज जगत हिम्मत लाल चन्द रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अरविंद पाल मदन डेटा ऑपरेटर महामंत्री विनोद पवन भानू हेम पुष्पा भावना कैलाश क्लास 4कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन महामंत्री अनिल कुमार अमर रेडियोगराफर के अध्यक्ष जितेन्द्र चितरंजन अमित व समस्त आई.जी.एम.सी परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शानडिल सी पी एस संजय अवस्थी स्थानीय विधायक हरिश जनारथा स्वास्थ्य सचिव हेमसुधा व DHS के इस निर्णय का स्वागत किया है आई.जी.एम.सी एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता न कहाँ की आई.जी.एम.सी में भारी स्टाप की किल्लत पिछले 25 वर्षों से चली आ रही थी और दिन प्रतिदिन यह समस्या बडती ही जा रही थी आई.जी.एम.सी अभी तक 2000 की सैकसन पोस्टों के 40%स्टाफ के साथ कार्य कर रहा था व हर महीने 4से 5 कर्मचारी सेवानिवृत्त होते जा रहे थे सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के कार्य का प्रेशर पिछे बचें कर्मचारियों पर पडता था जिसमें कर्मचारियों को डिप्रेशन में चले जाने वाली स्थिति में आ रहा था हाल ही में 600 स्टाफ नर्स व 23ओटीऐ के निर्णय का भी स्वागत किया है करोना जैसी वैश्विक महामारी में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों का एहम योगदान रहा है आई.जी.एम.सी प्रदेश का सब से पुराना स्वास्थ्य संस्थान है इस निर्णय से आई जी एम सी के कर्मचारियों को ही रहात नहीं मिलेगी बल्कि बल्कि मैरिज को भी अच्छी सेवा करने का एक मौका मिलेगा स्टाफ की कमी को लेकर आई.जी.एम.सी एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ कोई बार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री सीपीएम व। हरीश जनारथा से मिला था जिसकी सटीक जानकारी व उन तक पहचाता रहा जिसका अच्छा नतीजा बहुत जल्द देखने को मिलेगा व हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में बाकी प्रदेशों से आगे निकलेगा




