विविध

शान ए काँगड़ा शो की सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी मिसिज नार्थ विनर ज्योति ठाकुर

ज्योति ठाकुर विशाल इवेंट गुरु द्वारा हिमाचल मातृशक्ति के लिए आयोजित शान ए काँगड़ा मॉडलिंग शो में सेलिब्रिटी गेस्ट और ज्यूरी मेंबर के तौर पर शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे,

ज्योति ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को दी बधाई दल ज्योति ठाकुर सभी से  भेंट कर प्रतिभाओं का बढ़ाएगी हौसला,

 

विशाल इवेंट गुरु की टीम ने जताया आभार

विशाल इवेंट गुरु कंपनी के सीईओ और इवेंट प्रोड्यूसर विशाल शर्मा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है की हमारे मेहमान के तौर पर ज्योति ठाकुर जी जैसी सशक्त महिला पर्सनेलिटी ,मेहमान के तौर पर पहुंचेगी,

ज्योति ठाकुर ने  इस अवसर पर सभी मातृ शक्ति और बेटियों को मॉडलिंग के टिप्स भी देगी ,
ज्योति ठाकुर
ने सभी कंटेस्टेंट को कहा कि मातृ शक्ति के बिना संसार अधूरा हे ये बड़े हर्ष की बात हे की प्रदेश के कोने कोने से आकर आप इस बड़े मंच में परफॉर्म कर अपनी जीवन को नई दिशा देने को त्यार हे,

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

ज्योति ठाकुर
,ने जताया विशाल इवेंट गुरु का आभार

ज्योति ठाकुर
ने विशाल इवेंट गुरु के इस शानदार कार्यक्रम के आयोजनकर्ता विशाल को बधाई दी और साथ ही आगे भी हमेशा मिलकर हिमाचली प्रतिभाओं को मंच देने के लिए हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया है,

ज्योति ने चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा इस तरह के शो करने के बाद मेरी लाईफ पूरी तरह बदल चुकी हे , प्रभु कृपा से और विशाल इवेंट गुरु के इस मंच से मुझे पुन इस फील्ड मैं काम करने का मौका मिल रहा हे अपितु जीवन में नई दिशा मिलेगी ,ये शो मेरी जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आएगा , मैं विशाल इवेंट गुरु कंपनी के फाउंडर विशाल शर्मा को महिलाओं के लिए चलाए गए इस प्रतियोगिता के लिए बधाई देती हूं ,

ज्योति ठाकुर मंडी जिला से संबंधित हे और भिन्न भिन्न शो मैं कई भूमिकाओ मैं नजर आ चुकी है

ज्योति ठाकुर ने हमें हमारी प्रतिभाओ को निखारने के लिए इस तरह के मंचो की जरूरत होती है

विशाल इवेंट गुरु की ये पहल सराहनीय हे जिसमें पिछले कई वर्षों से इस प्रतियोगिता का शानदार आयोजन विशाल इवेंट गुरु कर रही है

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close