पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देते हुए उमंग फाउंडेशन करेगा पौधारोपण

शिमला ! पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देते हुए उमंग फाउंडेशन शिमला व आर्किड होटल शिमला, शुराला गांव के साथ लगते जंगल में युवक मंडल शुराला के साथ मिल कर 28 जुलाई रविवार को पौधरोपण करके वन महोत्सव मनाएंगे ।
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि इस वर्ष आग लगने से प्रदेश की वन संपदा को बहुत नुकसान हुआ है तथा पौधे लगा कर ही इसकी भरपाई की जा सकती है । उमंग फाउंडेशन प्रति वर्ष शिमला शहर के आस पास के जंगलों में हजारों पौधे लगती है जिससे पर्यावरण संरक्षण , भूमि कटाव व ग्लोबल वार्मिंग में लाभ मिलता है ।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में देवदार के पौधे लगाए जायेंगे ! इस पौध रोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निवासी भूपेंदर कंवर , पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस कसुंपटी मंडल , करेंगे । तथा नगर निगम के स्थानीय काउंसलर नरेंद्र ठाकुर व कुलदीप ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे ।

