विशेषस्वास्थ्य

असर विशेष: आई फ्लू पर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी

अस्पतालों में आ रहे हैं कई मामले, बच्चों की संख्या ज्यादा

इन दिनों बरसात के मौसम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नेत्र विकार की समस्या प्रायः संज्ञान में आ रही है | मौसम परिवर्तन के परिणामस्वरूप अक्सर प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आँखों में लालीमां की शिकायत लिए रोगी अस्पताल आते हैं, जिसे कन्जक्टिवाईटिस या आई फ्लू अथवा आँख आना भी कहा जाता है | यह जानकारी देते हुए निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हिमाचल प्रदेश डॉ. गोपाल बेरी ने बताया कि इस समय आई फ्लू संक्रमण के मामले प्रकाश में आ रहे हैं, जिसमें रोगी की आँखें लाल हो जाती है और उसमें चिपचिपापन, आंसू आना, चुभन होना और कभी कभार आँखों में सुजन भी आ जाती है | सामान्यतः यह बीमारी तीन से पांच दिन में अपने आप ठीक हो जाती है | इस रोग का संक्रमण मुख्यतः आँख से निकलने वाले पानी से होता है | जब संक्रमित व्यक्ति अपने प्रयोग किए गए रूमाल, तौलिए व अपनी व्यक्तिगत स्वछता को नज़रअंदाज कर सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं को छूता है तो संक्रमण फैलने की आशंका अधिक रहती है |
डॉ. बेरी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आई फ्लू से संक्रमित रोगी व्यक्तिगत व वातावरण की स्वछता का विशेष ध्यान रखे | अपनी आँखों को निरंतर समय अंतराल पर साफ़ व ठंडे पानी से धोएं | भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें | अपने प्रयोग किए जाने वाले रूमाल, तौलिए, तकिया, चादर व कपड़ों को अलग रखे, परिवार के सदस्यों से संभव हो तो दूरी बनाए रखे,समय समय पर अपने हाथों को साबुन पानी से धोएं | छोटे बच्चों में यह समस्या होने पर उन्हें तीन से पांच दिन तक स्कूल न भेजें | संक्रमित व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर जानें से बचें | यदि तीन दिनों तक आई फ्लू से आराम न हो तो यह अन्य बीमारी होने की सम्भावना हो सकती है, अतः अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में अवश्य परामर्श लें | संक्रमित व्यक्ति की आँख को देखने से इस बीमारी के फ़ैलाने की धारणा केवल एक भ्रम है |

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस संक्रमण की मात्र रोगी से हाथ मिलाने एवं उसकी उपयोग की गई चीजें इस्तेमाल करने से ही फैलने की संभावना रहती है |
निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने जन साधारण से आवाहन किया कि किसी भ्रम अथवा सुनी-सुनाई बातों को दर किनार कर चिकित्सिकीय परामर्श के बगैर इस संक्रमण के लिए बाज़ार से कोई दावा न लें और रोग की सही जानकारी व परामर्श लेकर अपनी व अपने परिवार को आई फ्लू जैसे साध्य संक्रमण से सुरक्षित रखें | आई फ्लू से किसी भी प्रकार की दृष्टि बाधिता की समस्या नहीं होती, यह सामान्य संक्रमण है | सजग और सतर्क रहते हुए हम आई फ्लू अथवा कन्जक्टिवाईटिस की समस्या से बच सकते हैं |

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close