नारा लेखन प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की कनिका ने प्रथम

अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष पर राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 19 जून 2023 से 26 जून 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नारा लेखन प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की कनिका ने प्रथम व पलक शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही कनिष्ठ वर्ग में सायशा कपरेट व ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रेरणा व कलिका ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया कनिष्ठ वर्ग में तमन्ना वअनन्या चौधरी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें कि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान इप्शिता व द्वितीय स्थान गुंजन ने हासिल किया वही कनिष्ठ वर्ग में काव्या व अर्शिया ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जिसमें विद्यार्थियों ने समाज को नशे की विरुद्ध अभियान जारी रखने तथा इससे होने वाले खतरे के बारे में अवगत करवाया। विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटिका भी इस अवसर पर प्रस्तुत की गई जिसमें कि नशे की बुराइयों पर प्रमुखता से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती राखी पंडित जी ने विद्यार्थियों को नशे व इनके दुष्प्रभावों से वर्तमान पीढ़ी को बचाने वह इससे दूर रहने का आवाहन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की इको क्लब प्रभारी श्रीमती विजय भारती व गतिविधि प्रभारी श्रीमती संगीता बांचटा ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय की अन्य शिक्षक श्रीमती निशा तोमर श्रीमती गीतांजलि श्री शिवदेव सिंह व मीडिया समन्वयक रमन कुमार उपस्थित रहे।



