शिक्षा
जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय में पूर्व छात्र संगठन का गठन

जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला द्वारा पूर्व छात्र संगठन का गठन किया गया जिसमें पूर्व छात्र संगठन के संवैधानिक नियमानुसार प्रधान के पद पर गुंजन चन्ना,उप प्रधान के पद पर दीक्षा शांडिल, सचिव के पद पर विदुषी चौहान तथा कोषाध्यक्ष के पद पर कशिश शांडिल को नियुक्त किया गया। पूर्व छात्र संगठन के सदस्यों के रूप में महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं में जिवितेश(हरियाणा), संयोगिता (हिमाचल प्रदेश), तथा रितु कहुल (उड़ीसा) को चुना गया। महाविद्यालय के पूर्व छात्र – छात्राओं की मौजूदगी में पूर्व छात्र संगठन का गठन किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीना शर्मा तथा तमाम शिक्षक व ग़ैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहा।


