मांग: प्रधानाचार्य के नियमितीकरण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरी शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरी शर्मा ने बताया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री के सम्मुख 2017 के बाद नियुक्त प्रधानाचार्य को नियमित करने की मांग उठाई गई उल्लेखनीय है कि जब प्रवक्ताओं या मुख्य अध्यापकों को प्रधानाचार्य के रूप में पदोन्नत किया जाता है तो उन्हें प्रवक्ता व मुख्यध्यापक के रूप में प्राप्त होने वाला वेतनमान प्रदान किया जाता है। उनके नियमितीकरण के पश्चात थी उन्हें प्रधानाचार्य के रूप प्राप्त होने वाला वेतनमान प्रदान किया जाता है ! संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरी शर्मा बताया कि शिक्षा मंत्री ने संघ की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही प्रधानाचार्य के नियमितीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। माननीय शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी ने शिक्षा सचिव श्री अभिषेक जैन को निर्देश दिये कि प्रधानाचार्य की नियमितीकरण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए तथा नियमितीकरण की सूची शीघ्र जारी की जाए।
संघ ने शिक्षा सचिव से मांग की कि प्रधानाचार्य संघ के साथ विभाग की एक औपचारिक बैठक शीघ्र बुलाई जाए जिसमें कि संघ की विभिन्न मांगों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाए


