
जवाहरलाल नेहरू फाइन आर्ट्स कॉलेज में लिप्पन कला कार्यशाला का सफल आयोजन

जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, शिमला में 21 नवम्बर 2025 को लिप्पन कला विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध कलाकार रूपाली शर्मा (Mumma’s Blessings) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में कुल 35 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलाकार रूपाली शर्मा ने विद्यार्थियों को कच्छ, गुजरात की पारंपरिक लिप्पन कला की तकनीक, उपयोग होने वाली सामग्रियों और इसकी सांस्कृतिक महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को व्यावहारिक अभ्यास के माध्यम से इस कला स्वरूप को स्वयं अनुभव करने का अवसर भी प्रदान किया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य फाइन आर्ट्स कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच भारत की पारंपरिक लोक एवं आदिवासी कला रूपों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें संरक्षित करने की प्रेरणा देना था।
कॉलेज प्रशासन ने कलाकार रूपाली शर्मा के योगदान की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा व्यक्त की।
( पढ़ते रहिए असर न्यूज)
– असर न्यूज से ज्योति, शिमला।

