रोष: कम्प्यूटर शिक्षा का बवाल जारी, कई जिलो मे वेतन नहीं और ईपीएफ का कोई अता पता नही
दोबारा सीएम के दरबार जा सकते सैकड़ो शिक्षक-संगठन
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा मे विवाद जारी है, इसमें अधिकृत कम्पनी ने आज तक ऊना सोलन चम्बा लाहौल स्पीति मे सभी शिक्षकों क़ो वेतन नहीं डाला है,हैरानी है इस बारे शिक्षक़ो ने विरोध किया तब जाकर,मुख्यमंत्री से मिले और शिक्षा विभाग ने उसके बावजूद भी तेजी नहीं दिखाई
शिक्षक अब तंगी मे परेशान है और दोबारा मुख्यमंत्री तक जाने और शिकायत करने का मन बना रहे है
मालूम हो कि इसी महीने के लिए ये 4 कम्पनिया अधिकृत हुई है । शिक्षक संघ से राजेश का कहना है कि प्रदेश इलेकट्रो निक कारपोरेशन से ये कम्पनिया कम्प्यूटर शिक्षा के लिए नियुक्त हुई है और पहले महीने मे ही वेतन देने मे समस्या हो गई है,
यहाँ बात गौर करने वाली है कि ईपीएफ समय से जमा न हुआ तो शिक्षक ईपीएफ मे भी शिकायत करने का मन बना रहे है क्योंकि अभी तक epf जमा होने कि कोई सूचना नहीं है।
शिक्षकों कि ओर से मांग कि गई है शिक्षा विभागइस सब लापरवाही का संज्ञान ले और ईपीएफ और वेतन देना सुनिश्चित करे।