पीटीए की तर्ज पर एक मुश्त नियमित किए जाए एस एम सी अध्यापक

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर, ,राज्य विशिष्ट सदस्य नरेंद्र नेगी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर आई डी राही ,राज्य संरक्षक रमेश नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा , महिला विंग सिरमौर अध्यक्ष संध्या चौहान, जिला सिरमौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,महासचिव दिनेश शर्मा ,कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर तथा अन्य सभी राज्य एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने सरकार से स्कूल प्रबंधन समिति के तहत पिछले 10-12 वर्षों से प्रदेशभर के जनजातीय, दुर्गम व अन्य क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे एस एम सी अध्यापकों को पैरा व पीटीए की तर्ज पर एकमुश्त नियमित करने की मांग की है। सरकार ने सीधी सीमित भर्ती (एलटीआर) के माध्यम से स्कूल प्रबंधन समिति
(एसएमसी) से नियुक्त अध्यापकों को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत दो वर्षों का कार्यकाल जॉब ट्रेनिंग के रूप में निर्धारित किया गया है जो चिंतनीय है।
सरकार के इस निर्णय पर संघ ने आपत्ति जताई है। कहा एसएमसी अध्यापकों की नियुक्ति वर्ष 2012 में और 2014-15 हुई थी। लगभग 10- 12 वर्ष की निरंतर सेवाओं के बाद भी उन्हें जॉब ट्रेनिंग के नाम पर दो वर्ष और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। एसएमसी पर नियुक्त अध्यापकों का आर्थिक शोषण भी हो रहा है। संघ ने सरकार से मांग की कि एसएमसी अध्यापकों को पैरा तथा पीटीए अध्यापकों की भांति एकमुश्त नियमित किया जाए।




