IGMC प्रकरण: आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई पर किसी डॉक्टर को दंडित नहीं किया जाना चाहिए
AIIMS RDA ने की कड़ी निंदा, तत्काल कार्रवाई की मांग

AIIMS RDA ने की कड़ी निंदा, तत्काल कार्रवाई की मांग
शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में रेज़िडेंट डॉक्टर डॉ. राघव पर हुए कथित हमले को लेकर देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान AIIMS दिल्ली की रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने कड़ा रुख अपनाया है। RDA AIIMS ने इस घटना को “क्रूर और चौंकाने वाला हमला” बताते हुए इसकी तीखी निंदा की है।
RDA का कहना है कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों के साथ किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य और बेहद चिंताजनक है। संगठन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक काटे-छांटे और भ्रामक वीडियो पर भी गंभीर आपत्ति जताई है। RDA के अनुसार, यह वीडियो जानबूझकर उस अहम हिस्से को छुपाता है जिसमें डॉ. राघव ने हमले के दौरान आत्मरक्षा में स्वाभाविक प्रतिक्रिया दी थी, जिससे पीड़ित डॉक्टर को ही आक्रामक के रूप में दिखाने की कोशिश की गई।
AIIMS RDA ने मांग की है कि
-
हमले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए
-
भ्रामक सामग्री फैलाने वालों पर भी कानूनी कदम उठाए जाएं
-
डॉ. राघव को तुरंत ड्यूटी पर बहाल किया जाए
-
उनके खिलाफ दर्ज किसी भी मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और बिना पक्षपात जांच हो, और आरोप निराधार पाए जाने पर केस वापस लिया जाए
RDA ने स्पष्ट किया कि आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई पर किसी डॉक्टर को दंडित नहीं किया जाना चाहिए। संगठन ने डॉ. राघव के साथ पूर्ण एकजुटता जताते हुए देशभर के चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा, गरिमा और अधिकारों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।



