विशेष
असर विशेष: सरकारी कर्मचारी सेवानिवृति के पश्चात भविष्य को लेकर चिंतित है
असर पर बेबाक आवाज़...
पोस्ट

असर पर बेबाक आवाज़….
प्रतिभा जी, नब्ज़ टटोलिए अब घर घर पक्की सड़कें पहुंच चुकी हैं और इन सड़कों पर चलने वाला सेवेंथ पे कमीशन के अनुसार सैलरी पाने वाला, प्रीमियम गाड़ी चलाने वाला, अपने बच्चों को अच्छी और महंगी शिक्षा दिलवाने वाला सरकारी कर्मचारी सेवानिवृति के पश्चात भविश्य को लेकर चिंतित है पुरानी पेंशन मांग रहा है, भले ही जीवन का भरोसा न हो उसे सेवानिवृति का पूरा भरोसा है सही सलामत रिटायर हो जाएगा स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह फ्री हैं न उसे और उसके परिवार को इसीलिए आश्वस्त है शायद और पेंशन की इतनी चिंता है उसे । कहता है पोस्टिंग जिस मर्ज़ी ने करवाई हो ट्रांसफर नोट जिस मर्ज़ी ने बनवाया हो वोट ops लागू करने वाले को ही दूंगा।


