ब्रेकिंग-न्यूज़
IGMC के डॉक्टर की बर्खास्तगी पर सियासी हलचल
कर्मचारी महासंघ ने CM सुक्खू से की हस्तक्षेप की मांग

शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. राघव नरूला की सेवाएं अचानक समाप्त किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस फैसले के खिलाफ हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ खुलकर सामने आ गया है।
महासंघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर डॉ. नरूला की बर्खास्तगी को “असंवैधानिक और प्राकृतिक न्याय के खिलाफ”बताया है। महासंघ का कहना है कि बिना किसी विभागीय जांच, बिना चार्जशीट और बिना सुनवाई का अवसर दिए सेवा समाप्त करना CCS (CCA) Rules, 1965 का सीधा उल्लंघन है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि कथित घटना दुर्भाग्यपूर्ण हो सकती है, लेकिन दी गई सजा आरोपों की तुलना में अत्यधिक और असंगत है। कर्मचारी महासंघ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे फैसले डॉक्टरों और मरीजों के बीच विश्वास की नींव को कमजोर कर सकते हैं।



