असर इंपैक्ट : 7 साल के बाद मुस्कान के चेहरे पर फिर लौटेगी मुस्कान….
7 साल के बाद नब्बे फीसदी जली बच्ची को मिल पाएगा दिव्यांगता पेंशन का सहारा...., असर न्यूज ने उठाया था मामला

14 साल की एक छोटी बच्ची जिसका नाम मुस्कान है। 7 साल पहले माता-पिता के झगड़े का शिकार हुए यह छोटे बच्ची, जिसमें स्टोव का तेल गैस चूल्हे पर पड़ने के कारण आग की चपेट में आ गए थी। इस घटना के दौरान बच्चे का शरीर 90% जल गया था।

मुस्कान की माता संगीता ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी। परंतु अभी तक इस बच्ची को दिव्यांगता पेंशन भी नहीं लगी थी। जिसका सबसे बड़ा कारण यह था कि बच्ची का बोनाफाइड सर्टिफिकेट जरूरी था।

परंतु यह बच्ची बिहार के मोतिहारी जिले की रहने वाली है। किसी भी दिव्यांगता को लेकर हिमाचल का बोनाफाइड सर्टिफिकेट होना जरूरी होता है, जो कि उनके पास नहीं था। जिसके लिए अब बच्ची को पेंशन लगाने को लेकर वेलफेयर डिपार्टमेंट भी आगे आया है। अभी बच्ची की आईजीएमसी में ग्राफ्टिंग चल रही है।
गौर हो कि…..
इस पूरी घटना पर असर न्यूज़ ने मामला उठाया है। जिस दौरान “कनेक्टिव लाइफ” जो की एक सामाजिक संस्था है, इस संस्था ने भी इस विषय पर काम किया है।”कनेक्टिव लाइफ की अध्यक्षा बिमला का कहना है कि
उन्होंने बच्चे के परिवार की मांगों एवं उनके प्रस्ताव को वेलफेयर डिपार्टमेंट के सामने रखा है। इसके बाद अब वेलफेयर डिपार्टमेंट इन सभी बातों को मद्देनजर रखकर मुस्कान को दिव्यांगता पेंशन देने पर काम करने वाला है।

