विदेशी महिला का पैर फिसला , 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई
कुल्लू पुलिस ने एक रशियन महिला का किया रैस्क्यू
मनाली थाना में समय करीब 8.30 बजे शाम सुचना मिली कि एक रशियन महिला (Vera Litvinov) अपने विदेशी दोस्त ( Iurii Iarovoi) के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाईड़ के खोह वाटरफाल के लिये रवाना हुआ थे। लेकिन विदेशी महिला पैर फिसलने की वजह से 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई है जिसे बहुत गम्भीर चोटें आई है, और उसे सहायता की आवश्यकता है । सूचना मिलते ही पुलिस थाना मनाली से ASI प्रकाश चंद, PSI इशान्त सेन, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , आरक्षी गोविंद, महिला आरक्षी रुवीना तथा स्थानीय बचाब दल जिसका नेतृत्व जोगी कर रहा था। विदेशी महिला का रैस्क्यु करने के लिए रवाना हुए । ओल्ड मनाली से लगभग 2-3 घण्टे का पैदल ट्रैक करने के बाद पुलिस टीम व स्थानीय बचाव दल मौका पर पहुंची, जहां से विदेशी महिला (Vera Litvinov) को स्टेचर की मदद से मिशल अस्पताल मनाली लाया गया है । विदेशी महिला की स्थिति गम्भीर है, जिसका ईलाज मिश अस्पताल में चल रहा है



