विविध

अग्नि वीरों की भर्ती दो चरणों में की जायेगी।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस के डायरेक्टर कर्नल पुष्विंदर कौर और सूबेदार मेजर सुरेश डी ने आईटीआई,  जुन्गा  में 123 विद्यार्थियों को आर्म्ड फोर्सेज में भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें आर्म्ड फोर्सेज क्यों ज्वाइन करना चाहिए और इंडियन आर्मी की क्या भूमिका है। इस दौरान उन्होंने विस्तार में आर्मी के एंट्री स्कीमों के बारे में जानकारी दी। अग्निवीर स्कीम से संबंधित विद्यार्थियों के भ्रमों को दूर कर के अग्निवीर किस प्रकार राष्ट्र का निर्माण एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है की चर्चा की।
सेना भर्ती कार्यालय शिमला से भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने यह भी बताया कि अग्नि वीरों की भर्ती दो चरणों में की जायेगी। प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन CEE) व द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम वेबसाइट (joinindianarmy website) पर पंजीकरण करें। उन्होंने यह भी बताया कि शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर जिले के जिन युवाओं का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ है और उन्होंने दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की हैं या परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे सभी आवेदन करने के पात्र हैं। ऑनलाइन CEE में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले “ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इसकी सूचना उम्मीदवारों के मोबाइल पर SMS और उनके पंजीकृत email ID पर भी भेजी जाएगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का सटीक पता होगा।
विद्यार्थियों ने इस प्रेरणा व्याख्यान को बहुत ध्यान से सुना। इस मौके पर आईटीआई के मुख्य प्रशिक्षक और अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close