कोरोना से काल के ग्रास बने परिचालक को इस तरह मिली मदद

हिमाचल पथ परिवहन निगम में परिचालक के पद पर कार्यरत एवं कोरोना बिमारी से काल के ग्रास बने स्वर्गीय रमेश कुमार के परिवार की सहायता हेतु हिमाचल प्रदेश नई कर्मचारी संघ जिला सिरमौर के कर्मचारियों ने आर्थिक सहायता के रुप में द्वारा 41000 रुपये की धनराशि सुमन लता पत्नी स्वर्गीय रमेश कुमार को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की गई। संघ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुण्डीर ने यह जानकारी देते हुये कहा कि खण्ड अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जितेन्द्र चौहान, सन्दीप कश्यप, अनिल शर्मा, धनंजय सेनी आदि के सहयोग से सभी खंडो से प्राप्त इस सहयोग राशि को आज संगठन के मुख्य सलाहकार श्री ओम प्रकाश शर्मा, जिला समन्वयक श्री चन्द्रमणि वर्मा एवं सद्स्य रमेश पोजटा तथा राजेश ठाकुर ने स्वर्गीय रमेश कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन को उनके निवास स्थान जा कर दी । रमेश कुमार का देहांत 16 अप्रैल 2021 को कोविड के कारण हो गया था। ये अपने पीछे धर्म पत्नी श्रीमती सुमनलता और 2 लड़के व एक लड़की छोड़ गए है। ये सभी बच्चे अध्यनरत है। हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ राज्य के सभी जिलों मे इस वेश्विक माहामारी एवं अन्य कारणो से देहांत होने वाले सेवारत कर्मचारियों के परिवार की यथा सम्भव सहाय्ता के लिय प्रयत्न कर रहा हें। जिला अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि राज्य सरकार को शीघ्र ही नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हितार्थ 2009 की केन्द्र सरकार की अधिसुच्ना को लागू करना चाहीये ताकि सरकारी कर्मचारी एवं उनका परिवार सुरक्षित मह्सूस कर सके। संघ ने राज्य सरकार से रमेश कुमार जी के परिवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रूपय की राशि प्रदान करने का भी निवेदन किया कयोंकि रमेश कुमार बिमारी से पूर्व निरंतर अपनी सेवाये देते रहे।
ये कर्मचारी NPS के अंतर्गत था इस दुखद घड़ी मे NPSEA सिरमौर सभी NPS धारकों से निवेदन करता है कि इस प्रकार की विकट परिस्थितियों में भविष्य में भी राहत प्रदान करने की मुहिम जारी रखे।
जिला सिरमौर NPSEA
के अध्यक्ष सुरेन्द्र पुंडीर के दिशा निर्देश अनुसार जिला सिरमौर के संगठन के मुख्य सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा की अगुआई में व अन्य NPS सदस्यों चन्द्रमणि वर्मा PWD विभाग- ब्लॉक नोहराधार, रमेश पोजटा शिक्षा विभाग -शिलाई ब्लॉक, राजेन्द्र चौहान जल शक्ति विभाग – नोहराधार ब्लॉक तथा राजेश ठाकुर आयुर्वेद विभाग- शिलाई ब्लॉक के द्वारा उक्त राहत राशि प्रभावित परिवार को पहुंचा दी गयी। है।




