EXCLUSIVE: टिकट मशीन से निकलने वाली टिकटों पर मचा बवाल
एचआरटीसी टैक्सी चालक के साथ पेश आ रही दिक्कतें

एचआरटीसी टैक्सी की टिकट मशीन से ये कैसी टिकटें निकाल रही है जिस पर बवाल मच गया है। कारण ये बना है कि इस मशीन से प्लेन टिकटें निकल रही है। जिस पर यात्री भी परेशान है और कई बार इस बात को लेकर झगड़े हो रहे हैं। हालांकि इस पर छापेमारी भी की गई है लेकिन इसमें मशीन की दिक्कत पेश आई हे। यात्रियों का कहना है कि मशीन को तुरंत दुरुस्त किया जाए जिससे यह दिक्कत और झगड़े खत्म हो।
गौर हो कि एचआरटीसी के तहत टिकट मशीन का इस्तेमाल इसलिए किया गया था कि टिकट आवंटन में पारदर्शिता बनी रहे लेकिन जब मशीन में इस तरीके से जवाब दे जाएंगी तो यात्री भी परेशान होंगे और ड्राइवर कंडक्टर भी परेशान हो जाएंगे जिसका खामियाजा आजकल एचआरटीसी टैक्सी ड्राइवर्स को भुगतना पड़ रहा है
शिमला का है मामला
शिमला एचआरटीसी टैक्सी के साथ सबसे ज्यादा है दिक्कतें पेश आ रही है जिसकी मशीन से ये प्रिंट निकल रहे है ।कई बार शिकायत दर्ज की गई है लेकिन हल नहीं निकल पाया है और इस से एचआरटीसी के ड्राइवर कंडक्टर भी परेशान है।

